अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित टीवी टॉवर चौराहे पर शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब 9 बजे एक कार ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गद्दोपुर निवासी 65 वर्षीय राकेश मालवीय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी 55 वर्षीय निशा मालवीय गंभीर रूप से घायल हो गईं।