टेढ़ागाछ प्रखंड की हवाकोल पंचायत में हर घर नल-जल योजना तीन महीने से बंद पड़ी है। वार्ड नंबर 6 के सैकड़ों लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है।मंगलवार को दोपहर के लगभग 12 बजे प्लांट ऑपरेटर मनोज कुमार मंडल ने बताया कि पीएचडी विभाग को कई बार शिकायत की गई है। उन्होंने लिखित में भी समस्या से अवगत कराया। लेकिन अभी तक कोई तकनीकी सुधार नहीं किया गया है।