सीमा चौकी भगवतीपुर के एसएसबी जवानों ने परिहार-भिसवा रोड पर खैरबा कब्रिस्तान के पास वाहन जांच के दौरान 235 बोतल नेपाली शराब व बाइक के साथ तस्कर मनोज कुमार (निवासी-परसा, बेला) को गिरफ्तार किया। जब्त शराब और बाइक के साथ आरोपी को बेला पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।