जिले के कटघोरा विकासखंड के ग्राम हुंकरा की पहाड़ी इन दिनों किसानों के लिए नई परेशानी का सबब बन गई है। यहां पर कथित तौर पर हरि कृष्णा हॉस्पिटल, कटघोरा का जैविक चिकित्सा अपशिष्ट (बायोमेडिकल वेस्ट) खुलेआम फेंका जा रहा है। इस गंदगी में इंजेक्शन की टूटी शीशियां, डिस्पोज़ेबल सुई, खून से सने कॉटन और अन्य खतरनाक सामग्री शामिल है, जो बारिश के पानी के साथ बहकर सीधे कि