प्रखंड के आंती थाना क्षेत्र अंतर्गत काबरगढ़ के मैदान में विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार की शाम 6 बजे दुर्गा पूजा समिति के द्वारा रावण दहन का भव्य आयोजन किया गया। आतिशबाजियों के धमाकों और जय श्रीराम के नारों के बीच रावण पुतले को अग्नि के हवाले किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी और लोगों ने उत्साहपूर्वक इस क्षण का आनंद लिया।