ग्राम लोहारा पुनर्वास में आज एक कोबरा सर्प कहीं से आकर गजू कहार के घर में घुसने लगा तभी वह घर के अंदर मछली पकड़ने वाले जाल में फंस गया। लगभग दो घंटे तक सर्प काफी कोशिश के जाल से नहीं निकल सका। बल्कि सर्प जितनी निकलने की कोशिश करता उतना ही उलझता गया। वही इस दौरान फुंफकार मारते इस सर्प को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लग गई। रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा।