जिले के अंतिम छोर में स्थित सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर के चुंदी नदी में नहाने गए दो छात्रों के डूबने से मौत हो जाने के मामले पर पुलिस बुधवार की शाम 4 बजे लगभग मर्ग कायम किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय दादर में पढ़ने वाले दो छात्र संदीप सिंह व सौरव सिंह ने स्कूल समय में ही नदी नहाने गए थे, तभी मौत हो गई।