गणेश प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए शनिवार को कमिश्नर अखिलेश सिंह, डीआईजी, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अमहट घाट का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। कमिश्नर ने बताया कि घाट पर लाइटिंग की व्यवस्था के साथ गोताखोरों की तैनाती भी की गई है ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।