निर्माणाधीन एनएच 39 सीधी-सिंगरौली के कार्य पूर्ण कराने के लिए तीसरी बार ट्रॉसपोर्ट एण्ड हाईवे भोपाल के यहां से टेंडर जारी हुआ है। सड़क की लागत 396. 31 करोड़ रूपये है और कार्य पूर्ण करने के लिए 24 महीने की अवधि निर्धारित की गई है।गौरतलब है कि सीधी-सिंगरौली निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 39 के कार्य का पहली बार भूमि पूजन दिसम्बर 2012 के महीने में हुआ था। सड़क का आधार