पांढुर्णा की आशा उषा कार्यकर्ताओं ने सोमवार के दोपहर 3:30 पर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करके नारेबाजी कर दी।महिला संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा ठाकरे ने शाम 6:00 बजे बताया कि महिलाओं को तीन माह से मानदेय नहीं मिलने से सभी आर्थिक तंगी से जूझ रही है। महिलाओं का कहना है कि आशा कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी का दर्जा देकर समय पर मानदेय प्रदान करने की मांग की है।