सोमवार को 1 बजे टेक्निकल यूनियन हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों ने HRTCउपाध्यक्ष अजय वर्मा से कांगडा स्थित कार्यालय में मुलाकात की एवम कार्यशाला के कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराया।इसमें मुख्य मांग पीस मिल कर्मचारियों को कांट्रेक्ट पर लाने का बताया। जो कि पूरे प्रदेश में 74 हैं। उसके उपरांत वेतन विसंगति का मुद्दा बताया गया।