कस्बा नगीना में पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के चेम्बर पर फिरोजपुर झिरका विधानसभा से इनेलो पार्टी के प्रत्याशी रहे हबीब हवननगर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा स्थानीय लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि नगीना के बूस्टर नम्बर-1 पर पिछले 1 महीने से पानी के चेम्बर पर ना लाइट है और ना ही पानी की आपूर्ति।