बदायूं के थाना हजरतपुर क्षेत्र के गढ़िया सहायपुर गांव में बंटवारे को लेकर पांच लोगों ने 65 वर्षीय रनधीर पुत्र धनपाल को लाठी - डंडा मारकर घायल कर दिया । घायल रनधीर ने मारपीट करने वालों की पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने सोमवार को एक बजे के आसपास रनधीर को जिला अस्पताल मेडिकल परीक्षण को भेजा है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।