यमुनापार क्षेत्र के करछना थाना अंतर्गत घटवा पेट्रोल पंप के पास एक डंफर चालक पहले ही मार्ग पर गाड़ी खड़ा कर कहीं चला गया था। मंगलवार रात 8 बजे के करीब मार्ग से गुजरते समय बाइक सवार अनियंत्रित होकर डंफर के पीछे टकरा गए। हादसे में बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना ले गई।