परा वारी गांव में विवाह समारोह में भोजन करने के कुछ समय बाद ही लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। जैसे ही यह खबर फैली, गांव में अफरा-तफरी मच गई।स्वास्थ्य विभाग की कई चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और बीमार लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है। गंभीर रूप से प्रभावित कुछ लोगों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया।