मुरैना जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में बड़ा हंगामा हुआ।दो महिला दलाल आरती और राजकुमारी एक प्रसूता को निजी नर्सिंग होम ले जाने के विवाद में भिड़ गईं।कमीशन की होड़ में दोनों ने करीब 20 मिनट तक बाल पकड़कर घसीटा और पटकापटकी की।मेटरनिटी इंचार्ज ने पुष्टि की कि निजी नर्सिंग होम संचालक इन दलालों को मोटा कमीशन देते हैं। कई बार पुलिस कार्रवाही के बाद भी लौट आती है।