धमोत्तर थाना क्षेत्र के सेवरा मोड़ पर सोमवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन भैंसों की मौत हो गई।मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे इस घटना की सूचना धमोत्तर पुलिस को टेलीफोन के माध्यम से मिली। सूचना पर थानाधिकारी घीसुलाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।प्राथी कैलाश मीणा पुत्र नानूराम निवासी केसरपुरा, थाना धोलापानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।