कैराना नगर के एक मोहल्ले के रहने वाले युवक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि बीते रविवार शाम करीब छह बजे वह मस्जिद में नमाज पढ़कर घर वापस आ रहा था। रास्ते में पुरानी रंजिश के चलते चार आरोपियों ने उसे रोक लिया और गाली—गलौज करने लगे। उसके द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी—डंडों से मारपीट की, जिस कारण वह बेहोश होकर गिर गया।