कैथल के निकट से गुजरने वाली घग्गर नदी में जलस्तर खतरे के निशान के निकट पहुंच गया है घग्गर नदी में वर्तमान में 21 फीट तक पानी पहुंच रहा है जबकि खतरे का निशान 23 फीट तक है जैसे ही ग्रामीणों को गडर नदी में जलस्तर बढ़ने का सूचना मिली तो भारी संख्या में ग्रामीण व अन्य अधिकारी पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया यही नहीं बढ़ते यात्रा के कारण नदी के आसपास के खेतों में