31 अगस्त दिन रविवार शाम 5:00 बजे बारिश के चलते सर्विस रोड पर हुए गहरे गड्ढे सर्विस रोड की चौड़ाई कम होना भी एक बड़ा कारण कछुआ चाल से चल रहा है पुलिया का निर्माण हाईवे पर वाहन चालक हो रहे हैं परेशान ।करीब 2 किलोमीटर तक लगा लंबा जाम एंबुलेंस भी काफी देर से फसी हुई है जाम में ।सीकर बीकानेर उदयपुरवाटी झुंझुनू से मरीजों को किया जाता है जयपुर रैफर।