कुरडेग थाना क्षेत्र के खिंडा पकरीटोली गांव में मरंजनी तिग्गा नामक महिला का आनंद तिर्की नमक शिक्षक के घर में झूलता हुआ पुलिस ने शव बरामद किया। इस संबंध में बुधवार को 11:00 बजे बेटी ने बताया कि उसकी मां का शिक्षक के साथ अवैध प्रेम संबंध था और उसी के घर में आना जाना था और अचानक यह घटना घटी है ।उसने आरोप लगाया कि शिक्षक द्वारा उसकी मां की हत्या की है।