ठाकुरगंज के गलगलिया थाना के पुलिस के द्वारा SSB के साथ संयुक्त रूप से नागालैंड नंबर के एक कंटेनर से 28 मवेशियों को जप्त किया गया। तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.जिनकी पहचान ईमदादुल शेख साकिन- धुबरी (असम), 2. इरफान , साकिन-शामली (उत्तर प्रदेश) तथा 3. मोईनुल अली साकिन- कोकराझार (असम) के रूप में हुई है. शनिवार को शाम के लगभग 5 बजे न्यायिक हिरासत मेंभेजा