चाईबासा। लगातार हो रही बारिश के कारण जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है लगातार झमाझम बारिश पूरे जिले भर में होते रहे जिससे शहर के रो रो नदी,संजय नदी के अलावा कोईना नदी में उफान की स्थिति बनी हुई है। छोटे पुल पुलिया जिसके ऊपर से पानी बह रहा है जिसके कारण लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है, रविवार को भी बारिश रुक रुक कर 5 बजे तक हुई।