मड़िहान थाना क्षेत्र में एक विवाहिता अपने पड़ोसी के साथ भाग गई महिला पिछले कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी परिजनों ने पड़ोसी पर युवति को भगा ले जाने का आरोप लगाया मड़िहान थाने में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई यूवती की शादी 2 साल पहले लहास गांव में हुई थी पुलिस के दबाव में दोनों गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे थाने में पहुंचकर साथ रहने की जिद की पंचायत जारी।