मुंगवानी थाना अंतर्गत आलोद निवासी दयाराम एसपी ऑफिस पहुंचा और उसने एसपी को लिखित आवेदन देते हुए बताया कि आलौद के रहने वाले आकाश और आनंदी उसे काम करवाने की बोलकर बाइक से ले गए और उसे शराब पिलाकर उसके साथ में मारपीट कर उससे पैसे की मांग की गई जब उसने दोनो से घर ले जाने के लिए बोला तो उसके साथ में और मारपीट की गई जिसकी शिकायत पीड़ित ने मुंगवानी थाने में दर्ज करव