जिला पुलिस नूरपुर को आज उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब टीम ने कंडवाल के पास युवक से 52.12 ग्राम हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी।वीरवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार सीआईए टीम के सदस्यों हेड कांस्टेबल नरिंदर कुमार,कॉन्स्टेबल रोहित कटोच,कांस्टेबल संदीप सैंडी और कांस्टेबल लेखराज ने कंडवाल में प्रवेश द्वार के पास गश्त के दौरान युवक को नशे की खेप के साथ पकड़ा।