गुरुग्राम जिला पुलिस ने एक बड़े लोन घोटाले का पर्दाफाश करते हुए एक फाइनेंस कंपनी के जनरल मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सतीश चंद्रा के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले का रहने वाला है। मामला तब सामने आया जब एक फाइनेंस कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता कंपनी का एक दूसरी कंपनी के साथ लोन प्रदान करने का समझौता था।