चरखी दादरी पुलिस प्रवक्ता ने आज रविवार को सायं 6:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि गांव रानीला में गहने व नकदी चोरी करने के आरोपी को चरखी दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 04 अगस्त को डायल 112 से चौकी अचिना में एक काल प्राप्त हुई कि रामकुमार निवासी रानीला के घर मे चोरी हुई है।