कोटड़ी कस्बे में मोहर्रम का जुलूस निकालने के दोरान सदर बाजार में लगी भगवा झंडियां को तोड़ने एवं विडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में अताउर्हमान बिसायती, अनीस मेवाती, गुलशेर मेवाती अल्बाज, व गुलाम पठान को गिरफ्तार किया गया। पिछले महीने मे हुई ईस घटना के बाद कोटड़ी कस्बे में माहौल गरमा गया था । हिंदू संगठनों द्वारा बाजार बंद करवा कर विरोध प्रदर्शन भी किया