मंगलवार की देर शाम अधिवक्ताओं के बस्तों की बिजली बिना सूचना दिए कटवाने से नाराज अधिवक्ताओं ने बुधवार दोपहर 1 बजे एसडीएम गोपाल शर्मा का घिराव कर जमकर नारेबाजी की और चेम्बर में जमकर बबाल काटा।अधिवक्ता तहसील के आवासों की बिजली कटवाने के लिए नारेबाजी कर रहे थे।एसडीओ शेर सिंह व जेई विवेक कुशवाह के आते ही उनको भी घेराव कर बस्तों पर बैठा लिया। तहसील के आवासों......