रफीगंज शहर के चरकावां निचलीडिह वार्ड नं 13 के देवी स्थान के प्रांगण में शिशु संघ दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने दुर्गा पूजा को लेकर बैठक की। शनिवार संध्या 6.45 में सदस्यों ने बताया कि बैठक के दौरान पुजा में पंडाल निर्माण, लाइटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, तथा अन्य विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई।