आज़ादी को 77 साल बीत गए… लेकिन गढ़वा के रमकंडा प्रखंड का गंगाटोली गांव अब भी अंधेरे में डूबा है। करीब 300 की आबादी वाला यह गांव न बिजली देख पाया, न पक्की सड़क, न शुद्ध पानी और न ही स्वास्थ्य सुविधा। 15 साल पहले राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत खंभे तो गाड़ दिए गए थे, लेकिन तार और कनेक्शन आज तक नहीं मिला। जिसके कारण आज तक ढिबरी युग मे जीने को विवश है।