आज सोमवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे श्रावण मास का चतुर्थ सोमवार और मध्यप्रदेश के सैलाना क्षेत्र में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।भगवान शिव के पवित्र धाम दोनों केदारेश्वर की ओर बढ़ती हजारों श्रद्धालुओं की कावड़ यात्रा, श्रद्धा का जीवंत प्रतीक बन गई। आदिवासी अंचलों के कुंडा और बेडदा गांव से आरंभ हुई। इस पावन यात्रा का नेतृत्व किया सरवन मंडल अध्यक्ष भेरू सिंह निनामा ।