हल्दी थाना क्षेत्र की स्थानीय चट्टी पर रविवार सुबह करीब 9:30 बजे एक 20 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक अपनी दुकान में काम कर रहा था, तभी वह बिजली के तार की चपेट में आ गया।मृतक की पहचान अभिषेक प्रसाद (20), पुत्र विनोद प्रसाद, निवासी सीताकुंड के रूप में हुई है। वह स्थानीय चट्टी पर एक गुमटी में मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान पर मिस्त्री का काम करता था।