ओसियां विधायक भेराराम सियोल ने भवाद और नेतड़ा क्षेत्र के किसानों को बड़ी सौगात दी है। ग्राम भवाद में पहले से लगे 3.15 एमवीए ट्रांसफार्मर की जगह 5 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। यह कार्य एईएन शिवराज यादव के निर्देशन में किया गया।गुरूवार शाम 5 बजे मौके पर कनिष्ठ अभियंता योगेश चौधरी,ईएस तरुण शर्मा,स्टोर इंचार्ज कपिल जाखड़ सहित कई जनें मौजूद थे।