डिजिटल इंडिया के दौर में भी करपा ग्राम पंचायत के हालात आदिम युग जैसे हैं। गांव की गलियां कीचड़ से भरी हैं, बारिश में सड़कें तालाब बन जाती हैं और लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच व सचिव विकास योजनाओं का पैसा निकाल लेते हैं, लेकिन गांव में काम नजर नहीं आता। सरपंच का कहना है कि योजनाएं स्वीकृत हैं और जल्द काम शुरू होंगे।