डुमरांव क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली आपूर्ति की अनियमितताओं और उपभोक्ताओं की समस्याओं की अनदेखी के विरोध में सामाजिक संस्था स्वयं शक्ति का धरना डुमरांव के राजगढ़ चौक पर मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। यह धरना 10 सितंबर तक चलेगा। संगठन ने स्पष्ट किया है कि यदि सात सूत्री मांगों पर ठोस पहल नहीं हुई तो 11 सितंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।