रांची स्थित लालगुटवा में रविवार दोपहर करीब दो बजे क्षत्रिय गौरव एकता बैठक का आयोजन किया गया। क्षत्रिय गौरव एकता बैठक में हजारों की संख्या में राजपूत समाज के लोग एकजुट होकर एक मंच पर अपने राजपूत समाज को मजबूत करने का संकल्प लिया। साथ ही राजपूत समाज में किस तरह से मजबूती लाना है, एकजुट होकर समाज को आगे किस प्रकार बढ़ाना है इसपर चर्चा हुई।