जसरा में आज शनिवार दोपहर समय लगभग 12:00 के आसपास रिद्धि सिद्धि बाल कमेटी द्वारा स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन से पहले पंडाल में विधवत पूजन आरती और हवन संपन्न हुआ।भक्तों ने गणेश जी की आरती कर भावपूर्ण विदाई की।यात्रा के दौरान डीजे और ढोल मजीरों की धुन पर"गणपति बप्पा मोरया"अगले बरस जल्दी आना' के जयकारे के साथ गांव के तालाब में विसर्जन किया।