गोरखपुर के जंगल कौड़िया ब्लॉक में एक काला लंगूर पिछले 20 दिनों से आतंक मचा रहा है। यह लंगूर केवटलिया, सीहोरवां, प्रतापपुर, दहला, मजनु, मीरपुर डोहारिया और भंडारो समेत कई गांवों में लोगों पर हमला कर रहा है। भंडारो के समाचार विक्रेता अनूप दूबे लंगूर के हमले में घायल हो गए। वे अब समाचार पत्र वितरण नहीं कर पा रहे हैं।