सामरी कुसमी : मामला 9 अगस्त की शाम के शाम 5 की है जब आरोपी ग्राम पोड़ीपा थाना कोरंधा क्षेत्र से दो नग गाय तथा एक बछड़ा को पैदल हांकते हुए झारखंड बूचड़खाना लेकर जा रहे थे, जब आरोपियों ने देखा कि ग्रामीण उनके समीप आ रहे हैं तो वह मौके से फरार हो गए थे! जिसमे से मुख्य आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है!