बारां में डोल मेला ग्राउंड क्षेत्र में आरएसस की ओर से निकल जा रहे पथ संचलन को रास्ते को लेकर विवाद हो गया समुदाय विशेष के लोगों ने प्यारे राम जी मंदिर के पास अंजुमन के सामने पथ संचालन को रोक दिया पथ संचलन रोकने को लेकर तनाव बढ़ गया स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जाता तैनात किया गया जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने समझाइश कर पथ संचलन को निकलवाया।