अमेठी जिले के तीस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आज 7 सितम्बर रविवार की सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। आरोग्य मेले में कुल 54 डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें कुल 264 पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर कुल 2994 मरीज में पुरुष 1199,महिला1355, व बच्चे440,रहे।