इकदिल अंतर्गत ग्राम पंचायत रीतोर के मजरा भवानीपुरा में 27 मई से सप्त दिवसीय बौद्ध एवं भीम कथा का आयोजन चल रहा है। जिसमे वाचक रजनी बौद्ध द्वारा छठवें दिन ज्योतिबा राव फुले के जीवन के बारे में बताया। इस सप्त दिवसीय कथा में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के साथ महापुरुषों के जीवन की कठिनाइयों के बारे में गायन के माध्यम से सुनाया जा रहा है। रविवार 4 बजे तक जानकारी