गंजबासौदा में रविवार को नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में एक दिवसीय मानसून क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया। इसमें 24 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें से बासौदा और कुरवाई की टीमें फाइनल में पहुंचीं। कुरवाई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 रन बनाए, जिसे बासौदा की टीम ने सोहेल खान के दो छक्कों की मदद से चेज कर लिया। बासौदा की टीम को 11,000 रुपये और एक ट्रॉफी दी गई,