रविवार शाम करीब 4 बजे खोडसमा निवासी 35 वर्षीय रवि पुत्र चरण सिंह बुलेट बाइक पर सवार होकर चौसाना से घर लौट रहा था। जिजौला ब्रेकर के पास रफ्तार की वजह से उसकी बाइक सामने चल रही दूसरी बाइक से टकरा गई, जिसके बाद रवि सड़क पर गिरकर घायल हो गया। सूचना पर डायल—112 और चौसाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन घायल को देरी से अस्पताल भिजवाने की बात सामने आई है।