सहावनपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का जर्जर भवन छात्रों की जान पर भारी पड़ रहा है। शनिवार को समय करीब 11 बजे देखा गया कि दीवारों में चौड़ी दरारें पड़ चुकी हैं और बरामदे की छत लटक रही है। विद्यालय का ढांचा कभी भी धराशायी हो सकता है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना दी है।