झांसी में फौजी को पीटने वाले हिस्ट्रीशीटर का पुलिस ने रविवार देर रात एनकाउंटर कर दिया। उसके पैर में गोली लगी है। जबकि, हिस्ट्रीशीटर के बेटे ने सरेंडर कर दिया। एक माह पहले दोनों ने रिटायर्ट फौजी को बुरी तरह पीटा था। तब से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। रविवार रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो पिता ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।