वीरपुर बांध में दूसरी लाश मिलने का नाटक करना युवक को भारी पड़ गया। युवक करीब आधा घंटे तक पानी में लेटा रहा। सोमवार सुबह लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस को देखते ही युवक डैम से निकलकर भागा। पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ा और जब पूछताछ की तो उसके नाटक की सच्चाई सामने आ गई। वह लाश बनकर सनसनी फैलाना चाहता था पुलिस ने आरोन के रहने टिंकू को समझाईश देकर छोड़ दिया है।