फिरोजाबाद पुलिस ने किसानों से धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। शिकोहाबाद पुलिस ने एक अभियुक्त टीटू यादव को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 35 लाख रुपये के 5 ट्रैक्टर बरामद किए हैं।पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह किसानों से उनके ट्रैक्टरों को 25,000 रुपये प्रति माह के किराए पर लेने का झांसा देता था।